Here you are getting a chance to give free current affairs mock tests daily, and It will be helpful in upcoming exams.
Q.1. हाल ही में किसने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किये हैं ?
Ans. द्रौपदी मुर्मू
Q.2. हाल ही में भारतीय नौसेना ने कहाँ AMPHEX 2023 मेगा अभ्यास आयोजित किया है ?
Ans. आंध्र प्रदेश
Q.3. हाल ही में किसे पंडित हरिप्रसाद चौरसिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans. डॉ प्रभा अत्रे
Q.4. हाल ही में बिजनेस 20 इंसेप्शन मीटिंग किस राज्य में आयोजित की जा रही है ?
Ans. गुजरात
Q.5. हाल ही में ‘पराक्रम दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 23 जनवरी
Q.6. हाल ही में कौन शूटिंग विश्वकप 2023 के प्रशासक नियुक्त हुए हैं ?
Ans. ए. के. सीकरी
Q.7. हाल ही में G20 पर्यावरण कार्य समूह की बैठक कहाँ आयोजित की जाएगी ?
Ans. Karnatka
Q.8. हाल ही में DGCA का अगला महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया
Ans. विक्रम देव दत्त
Q.9. हाल ही में किस देश ने 13वीं अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी की अध्यक्षता ग्रहण की है ?
Ans. भारत
Q.10. हाल ही में पर्यटन मंत्रालय द्वारा पहला विश्व पर्यटन निवेशक शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया जाएगा ?
Ans. नई दिल्ली
Q.11. हाल ही में जारी ग्लोबल फायर पॉवर इंडेक्स 2023 में भारत कौनसा स्थान पर रहा है ?
Ans. चौथे
Q.12. हाल ही में किस ब्रिटिश भारतीय को ‘फ्रीडम ऑफ़ सिटी ऑफ़ लंदन’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
Ans. मनीष तिवारी
Q.13. हाल ही में किस कंपनी के CEO ‘रीड सेस्टिंग्स’ ने CEO के पद से इस्तीफा दिया है ?
Ans. नेटफ्लिक्स
Q.14. हाल ही में इंडिया ओपन बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में महिला एकल फाइनल किसने जीता है ?
Ans. अन सियंग
Q.15. हाल ही में अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कितने द्वीपों का नामकरण परमवीरचक्र विजेताओं के नाम पर किया गया ?
Ans. 21
Q.16. हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने साइबर कांग्रेस पहल की शुरुआत की है ?
Ans. तेलंगाना
Q.17. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूल ऑफ़ एमिनेंस’ परियोजना शुरू की है ?
Ans. पंजाब
Q.18. हाल ही में किसने नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ इंडिया स्नूकर ओपन क्राउन 2023 जीता है ?
Ans. लक्ष्मण रावत
Q.19. हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक के रूप में चुना गया है ?
Ans. इंगर एंडरसन
Q.20. हाल ही में आयोजित पुरुष वर्ग में ढाका मैराथन 2023 में कौनचैंपियन बना है ?
Ans. स्टेनली किप्रोटिच बेट
Q.21. हाल ही में कौनसी प्रदेश सरकार अपने पहले सरस मेले 2023 की मेजबानी करेगी ?
Ans. जम्मू कश्मीर
Q.22. हाल ही में किसे 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चुना गया है ?
Ans. अस्का पुलिस थाना
Q.23. हाल ही में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने कहाँ सबसे बड़ी मानव लाल रिबन श्रृंखला बनाई है ?
Ans. भुवनेश्वर
Q.24. हाल ही में भारत का पहला ऑनलाइन गेमिंग सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस किस प्रदेश में स्थापित किया जाएगा ?
Ans. मेघालय
Q.25. हाल ही में किस बैंक ने रूसी संयुक्त उद्यम में SBI को सम्पूर्ण 40% शेयरधारिता स्थानांतरित की है ?
Ans. केनरा बैंक
Q.26. हाल ही में UNESCO किस देश की लड़कियों को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समर्पित करेगा ?
Ans. अफगानिस्तान
Daily Current Affairs
Here we upload daily important questions of current affairs.
Prepare for Bank, SSC, Railways, Regulatory, UPSC, Agriculture, MBA, Judiciary, UP, MP, Karnataka, Rajasthan, and other State Exams with Newzinger Online free platform.
The most important questions about current events from all over the world are uploaded here because some students are given daily Current affair mock tests.
Current Affair – Happenings, Hard News.
Download Current Affairs Mock Test PDFs
Download PDFs – Click Here
Current Affairs All Mock Test – Click Here