Movie: Maa Oori Polimera 2
Rating: 2.5/5
Cast: Satyam Rajesh, Kamakshi Bhaskarla, Baladitya, Rakendu Mouli
Director: Anil Viswanath
Produced By: Gowr Kriesna
Release Date: 3rd November 2023
Polimera 2 movie review:
मां ऊरी पोलीमेरा 2 आज दिनांक 3 नवंबर 2023 को रिलीज की गई है इसका पहला भाग मां ऊरी पोलीमेरा OTT प्लेटफार्म पर पहले ही रिलीज हो चुका है दूसरे भाग में पहला भाग से आगे की कहानी बताई गई है. मां ऊरी पोलीमेरा 2 देखने से पहले दर्शकों कोमां ऊरी पोलीमेरा का पहला भाग अवश्य देखना चाहिए क्योंकि यह उसी से संबंधित है और इस कहानी को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई है.
Polimera 2 movie review की बात की जाए तो यह दर्शन ऑन पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई तथा इसमें ग्रामीण जीवन को दिखाया गया है वह मूवी का थोड़ा सा आकर्षण के भाग लगता है.
Maa Oori polimera 2 full movie की बात करें तो यह उतनी आकर्षित नहीं बनाई जा सकी जितना कि इसको दिखाने की कोशिश की गई है. Maa Oori polimera 2 update की बात करें तो यह मूवी अपने पहले पाठ से संबंधित है तथा इसमें कई जगह कहानी को मोड़ने तथा आकर्षक बनाने के लिए कार्य किया गया है पर वह इतनी शालीनता से नहीं किया गया कि दशकों से आकर्षित हो सके कुछ नए टूरिस्ट लाने के चक्कर में कहानी को सही रूप से नहीं समझाया जा सकता.
Maa Oori polimera 2 की कहानी की बात की जाए तो जांच पर इसका पहला भाग खत्म हुआ वहीं से दूसरे भाग को शुरूआत किया गया है इसमें ग्रामीणों को बेवकूफ बनाते हुए सत्यम राजेश अपनी मौत का नाटक करते हैं तथा वह केरल के किसी गांव में जाकर रहने लग जाते हैं उनका छोटा भाई जांघिया (बाला आदित्य) बिरला पता हो जाता है तथा एक नई सी उसकी तलाश में निकलता है इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश करता है तथैनी सवालों के जवाब को आगे कहानी में दिखाया गया है
मूवी की सकारात्मक बातें देखे तो सत्यम राजेश का प्रदर्शन इसमें अच्छा है. मूवी के बीच का दृश्य अच्छा बताया जा रहा है तथा दर्शकों को मूवी में बहुत सारे मोड दिखाए गए हैं जो की सकारात्मक नहीं माने जा सकते. फिल्म का पहला भाग अच्छा दिखने की कोशिश की गई है पहला भाग को ट्वीट के साथ श्रृंखला देकर दर्शकों को चौंकाने की कोशिश में अपना ध्यान कहीं खो दिया है जिसे सही ढंग से प्रदर्शित नहीं कर पाए कुल मिलाकर काम उम्मीद के साथ ही देखा जा सकता है.
Maa Oori polimera 2 की ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर में दिखाए गए बहुत सारे सीन बहुत ही आकर्षित और सुपर डुपर लगते हैं परंतु जब पूरी फिल्म को देख तो कई जगह अलग-अलग मोड़ देती है तथा ट्वीट देने के चक्कर में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.